IPL 2019 KXIP vs RR: All eye on Chris Gayle and Steve smith| वनइंडिया हिंदी

2019-03-25 20

All eyes will be on Australian batsman Steve Smith, who will embark on a redemption journey when Rajasthan Royals open their campaign against Kings XI Punjab in the 12th edition of the Indian Premier League (IPL) in Jaipur on Monday. With Smith in their ranks, the Royals have one of the best teams this season led by Ajinkya Rahane and they would be eager to capitalise on the home advantage.

स्टीव स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी. स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी थी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी. टीम ने पिछले सीजन में छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी ।

#IPL2019 #KXIP #RR #ChrisGayle #SteveSmith